मैं अपने ईएसआईसी पंजीकरण की जांच कैसे करूं?

आप ईएसआईसी पोर्टल पर जाकर या फिर उमंग ऍप पर जाकर  लॉगिन करके अपने ईएसआईसी पंजीकरण की जांच कर सकते है। या फिर अपने नजदीकी ईएसआईसी कार्यालय में जाकर भी अपने ईएसआईसी पंजीकरण की जांच कर सकते है।

आप खुदसे ईएसआईसी में पंजीकरण नहीं कर सकते है। सिर्फ आपका नियोक्ता (Employer) ही आपका ईएसआईसी में पंजीकरण कर सकता है।

आपके नियोक्ता (Employer) द्वारा आपका ईएसआईसी फॉर्म भरा जाता है। और फॉर्म के के साथ आपके कुछ जरुरी दस्तावेज जोड़ता है जैसे की आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, आपका जन्म प्रमाणपत्र आदि. और आपके फॉर्म को ईएसआईसी कार्यालय में जमा करता है। फॉर्म जमा करने के पश्चात ईएसआईसी कार्यालय द्वारा आपके फॉर्म की और दस्तावेज की जाँच की जाती है जब आपकी जानकारी सही साबित होती है तो आपको ईएसआई में शामिल किया जाता है।

जब आपके नियोक्ता द्वारा ईएसआईसी में आपका पंजीकरण किया जाता है उसके बाद आपको ESIC Portal पर जाकर Sign Up करना होगा।

मैं अपने ईएसआईसी पंजीकरण की जांच कैसे करूं

ईएसआईसी पोर्टल के माध्यम से अपने ईएसआईसी पंजीकरण की जांच:

  • सबसे पहले आपको ESIC Portal पर जाना होगा।
  • होम पेज पर जाकर Insured Person / Beneficiary पर क्लिक करना होगा।
ESIC Portal Home Page

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उसमे आपको साइन अप करे पर क्लिक करना होगा।
ESIC Portal Sign Up Kare

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उसमे आपको पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी (बीमाकृत व्यक्ति संख्या, जन्मतिथि, मोबाईल नंबर, कॅप्टचा) और साइन अप करे बटन पर क्लिक करना होगा।
ESIC Sign Up Page

  • साइन अप करने के बाद आपको होम पेज पर आना है।
  • होम पेज पर Insured Person / Beneficiary पर क्लिक करना होगा।
ESIC Portal Home Page

  • अब आपके सामने Loign पेज खुल जाएगा उसमे आपको आपका नाम, पासवर्ड, कॅप्टचा डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
ESIC Portal Login Page

  • लॉगिन करने के बाद आपको आपकी सारी जानकारी दिखाई देगी और आप अपने प्रोफाइल में आपके पंजीकरण की सारी जानकारी देख सकते है

उमंग ऐप का उपयोग करके अपने ईएसआईसी पंजीकरण की जांच:

  • कर्मचारी को अपने फोन में उमंग ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा।
  • उमंग ऍप पर Login बटन पर क्लिक करना होगा।
ESIC login in umang application

  • अब आपको Mobile Number और MPIN डालकर लॉगिन करना होगा।
epfo login page umang app

  • Login करने के बाद Services पर क्लिक करना होगा।
Umang app serives Tab
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उसमे आपको View All Services पर क्लिक करना होगा।
View all services in umang app

  • अब आपके सामने सभी सर्विस दिखाई देंगे उसमे आपको ESIC पर क्लिक करना होगा।
ESIC Service

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उसमे आपको My Profile पर क्लिक करना होगा।
ESIC My Profile

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उसमे आपको अपना IP Number डालकर लॉगिन करना होगा।
ESIC IP Number

  • अब आप अपने स्क्रीन पर आपका प्रोफाइल खुल जाएगा।
  • इस प्रकार अपने ईएसआईसी पंजीकरण की जांच कर सकते है।

ईएसआईसी कार्यालय में जाकर अपने ईएसआईसी पंजीकरण की जांच:

  • आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी ईएसआईसी कार्यालय में जाना होगा।
  • कार्यालय में जाकर अपना पंजीकरण विवरण प्राप्त करने के लिए फॉर्म भरना होगा और साथ ही आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।
  • उसके पश्चात् ईएसआईसी कार्यालय द्वारा आपका ईएसआईसी पंजीकरण विवरण आपको प्रदान किया जाएगा।

ध्यान दें:

  • यदि आपके पास अपना ईएसआईसी बीमा नंबर नहीं है, तो आप इसे अपने नियोक्ता से या फिर अपने क्षेत्र के नजदीकी ईएसआईसी कार्यालय में जाकर अपना ईएसआईसी बिमा नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप इसे ईएसआईसी पोर्टल पर “पासवर्ड भूल गए” पर क्लिक करके अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है।

हमारे द्वारा दी गयी सभी जानकारी केवल सामान्य सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। समय के साथ ईएसआईसी द्वारा इसमें बदलाव किया जा सकता है। इसके लिए हमारा आपसे निवेदन है की नवीनतम जानकारी के लिए हमेशा ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट देखें।

AddressEmployees’ State Insurance Corporation
Panchdeep Bhawan
Comrade Indrajeet Gupta (CIG) Marg,
New Delhi – 110 002.
Toll Free1800-11-2526 / 1800-11-3839
Phone011-23604700
E-Mailspg-hqrs[at]esic[dot]nic[dot]in
Official Websitehttps://www.esic.gov.in/

Leave a Comment

ESIC से जुडी संपूर्ण जाणकारी