About Us

नमस्कार दोस्तों, https://esisamachar.in (ईएसआई समाचार) ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है।

जब मैंने प्राइवेट कंपनी में काम करना शुरू किया तभी मेरे सैलरी से ईएसआई का पैसा कट हो जाता था परंतु मुझे पता ही नहीं था की ईएसआई क्या है, ईएसआई में पैसा क्यों कटता है, ईएसआई में कितना पैसा कट हो जाता है, ईएसआई का क्या फायदा है इसलिए मैंने मेरे दोस्तों को इसके बारे में पूछा तो मुझे पता चला की मेरे दोस्तों को भी इसके बारे में जानकारी नहीं है। इसलिए मैंने Google और Youtube पर ईएसआई के बारे में सर्च करना शुरू किया तभी मुझे ईएसआई के बारे में सभी जानकारी पता चली और ईएसआई के अंतर्गत मिलनेवाले सभी फायदे देखकर मै हैरान हो गया।

मेरे देश में जो भी कर्मचारी है जिनके सैलरी से ईएसआई का पैसा कट हो जाता है। लेकिन  उन्हें ईएसआई के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होती है। इसलिए मैंने फैसला किया की मेरे सभी नागरिकों को इसके बारे में जानकारी हो इसलिए मैंने यह ब्लॉग (esisamachar.in) बनाने का निर्णय लिया ताकि सभी कर्मचारी को इसके बारे में जानकारी मिल सके और वे ईएसआई का फायदा प्राप्त कर सके।

मैंने मेरे ब्लॉग में ईएसआई से संबंधित सभी जानकारी दी हैऔर सभी सवालों के जवाब दिए है इसलिए मेरा आप सभी से निवेदन है की आप मेरे ब्लॉग को विस्तार से पढ़े और अपने सभी सवालों के जवाब प्राप्त करे।

ESIC से जुडी संपूर्ण जाणकारी