Esic Family Members Eligibility Age

ईएसआई के अंतर्गत बीमित व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों के लिए आयु पात्रता

कर्मचारी:

ईएसआई के अंतर्गत बीमित कर्मचारी की आयु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी आवश्यक है।

परिवार के सदस्य

  • पति-पत्नी: बीमित व्यक्ति के  पति-पत्नी  को ईएसआई के अंतर्गत शामिल किया जाता है। उसके लिए किसी भी प्रकार की आयु सिमा नहीं है।
  • माता-पिता: बीमित व्यक्ति के माता-पिता के लिए किसी भी प्रकार की आयु सिमा नहीं है।
  • पुत्र/पुत्री: ईएसआई के अंतर्गत बीमित व्यक्ति के पुत्र/पुत्री के लिए आयु सिमा 25 वर्ष निर्धारति की गयी है परंतु 25 आयु के बाद भी अगर बेटी  अविवाहित होती है तो उसके लिए आयु सिमा लागू नहीं होगी। बेटी का विवाह होने तक वह ईएसआई के अंतर्गत लाभ पाने के लिए पात्र है।
  • मानसिक-शारीरिक रूप से विकलांग पुत्र/पुत्री: अगर बीमित व्यक्ति का बेटा/बेटी शारीरिक या मानसिक रूप से विकलांग है तो ऐसे स्थिति में उनके लिए आयु सिमा लागु नहीं होगी।
  • माता-पिता: यदि बीमित व्यक्ति के माता पिता की आयु 60 वर्ष से अधिक है और वे आर्थिक रूप से बीमित व्यक्ति पर निर्भर है और उनके पास आय का कोई स्त्रोत नहीं है तो ऐसे स्थिति में उन्हें ईएसआई के अंतर्गत शामिल किया जाएगा।
  • बीमित व्यक्ति के भाई/बहन: अगर बीमित व्यक्ति के माता/पिता की मृत्यु हो गयी है और उसके भाई/बहन आर्थिक रुप से बीमित व्यक्ति पर निर्भर है तो ऐसे स्थिति में उन्हें उनकी आयु  25 की आयु होने तक ईएसआई के अंतर्गत शामिल किया जाएगा। बीमित व्यक्ति के भाई/बहन की आयु 25 वर्ष पूर्ण होने के बाद उन्हें ईएसआई से बाहर किया जाएगा।
  • दत्तक पुत्र/पुत्री: यदि बीमित कर्मचारी के दत्तक पुत्र/पुत्री है तो वह 25 वर्ष की आयु तक ईएसआई के अंतर्गत लाभ पाने के लिए पात्र है।
    जब पुत्र की आयु 25 वर्ष पूर्ण हो जाती है तो उसके बाद उसे ईएसआई के अंतर्गत लाभ नहीं दिया जाएगा पुत्री की मामले में उसका विवाह होने तक वह ईएसआई के अंतर्गत लाभ पाने के लिए पात्र रहती है।
esic family members eligibility age

ईएसआईसी के अंतर्गत परिवार के सदस्यों के लिए निम्मिलिखित लाभ शामिल हैं:

  • चिकित्सा लाभ
  • मातृत्व लाभ
  • विकलांगता लाभ
  • पेंशन लाभ
  • आश्रित बच्चों के लिए शिक्षा भत्ता

महत्वपूर्ण बातें:

  • कर्मचारी का मासिक वेतन 21,000/- रूपये या उससे कम होना आवश्यक है। (शारीरक रूप से विकलांग व्यक्ति के लिए वेतन सिमा 25,000/- रूपये है।)
  • नवीनतम जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी ईएसआईसी कार्यालय से संपर्क करना होगा।

हमारे द्वारा दी गयी सभी जानकारी केवल सामान्य सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। समय के साथ ईएसआईसी द्वारा इसमें बदलाव किया जा सकता है। इसके लिए हमारा आपसे निवेदन है की नवीनतम जानकारी के लिए हमेशा ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट देखें।

AddressEmployees’ State Insurance Corporation
Panchdeep Bhawan
Comrade Indrajeet Gupta (CIG) Marg,
New Delhi – 110 002.
Toll Free1800-11-2526 / 1800-11-3839
Phone011-23604700
E-Mailspg-hqrs[at]esic[dot]nic[dot]in
Official Websitehttps://www.esic.gov.in/

Leave a Comment

ESIC से जुडी संपूर्ण जाणकारी