नौकरी छोड़ने के बाद ESIC एक्टिव रहने की अवधि कई कारणों पर निर्भर करती है।
अगर आप ESIC के अंतर्गत बीमाकृत है और स्वैच्छिक रूप से अपनी नौकरी छोड़ देते है तो उस दिन से 6 महीने तक आपका ESIC एक्टिव रहता है और आप ESIC Dispensary, ESIC Hospital में निशुल्क चिकित्सा लाभ प्राप्त कर सकते है।
जब आप नौकरी छोड़ते है उसके 6 महीने के बाद आपका ESIC Card बंद हो जाता है और आप ESIC Dispensary, ESIC Hospital में चिकित्सा लाभ नहीं ले सकते है।
लेकिन कुछ परिस्थितियों में आप नौकरी छोड़ने के 6 महीने बाद भी ईएसआईसी के अंतर्गत चिकित्सा लाभ प्राप्त कर सकते है।
- स्थायी विकलांगता: कंपनी में काम करते समय अगर आपके साथ कोई दुर्घटना होती है और उसमे आपको स्थायी विकलांगता आती है तो ऐसे स्थिति में आपको ईएसआईसी के अंतर्गत जीवनभर के लिए निशुल्क चिकित्सा लाभ और पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
- अस्थायी विकलांगता: कंपनी में काम करते समय अगर आपके साथ कोई दुर्घटना होती है और उसमे आपको अस्थायी विकलांगता आती है तो ऐसे स्थिति में आप ठीक होने तक आपको ईएसआईसी के अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा लाभ प्रदान की जाती है।
- सेवा निवृत्ति: अगर आप सेवानिवृत्त हो जाते हो तो सालाना 120/- रूपये भर कर आप जीवनभर के लिए चिकित्सा लाभ प्राप्त कर सकते है।
- कंपनी में से छंटनी: अगर आपकी कंपनी में से छंटनी हो जाती है तो ऐसे स्थिति में आपको 1 साल तर निशुल्क चिकित्सा लाभ प्रदान किया जाता है।
- बेरोजगारी: अगर किसी कारणवश आपकी कंपनी बंद हो जाती है और आप बेरोगार हो जाते है तो ऐसे थिति में आपको ईएसआईसी के अंतर्गत 2 साल तक निशुल्क चिकित्सा लाभ प्रदान किया जाता है
कुछ महत्वपूर्ण बाते:
- नौकरी छोड़ने के बाद आप किसी नए कंपनी में नौकरी करते है तो आपका ESIC कार्ड बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा और आप सभी लाभ प्राप्त कर सकते है।
- योजने से जुडी अचूक जानकारी के लिए आपको ईएसआईसी के अधिकृत पोर्टल पर जाना होगा या फिर अपने नजदीकी ईएसआईसी कार्यालय में जाना होगा।
हमारे द्वारा दी गयी सभी जानकारी केवल सामान्य सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। समय के साथ ईएसआईसी द्वारा इसमें बदलाव किया जा सकता है। इसके लिए हमारा आपसे निवेदन है की नवीनतम जानकारी के लिए हमेशा ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट देखें।
Address | Employees’ State Insurance Corporation Panchdeep Bhawan Comrade Indrajeet Gupta (CIG) Marg, New Delhi – 110 002. |
Toll Free | 1800-11-2526 / 1800-11-3839 |
Phone | 011-23604700 |
E-Mails | pg-hqrs[at]esic[dot]nic[dot]in |
Official Website | https://www.esic.gov.in/ |