अगर आप ईएसआईसी के अंतर्गत एक बीमित व्यक्ति है तो आपके साथ साथ आपके ऊपर आश्रित आपके परिवार के सदस्यों को भी ईएसआई के अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाएगा। लेकिन उसके लिए आपको ईएसआईसी पोर्टल में आपके खाते में आपके परिवार के सदस्यों की जानकारी दर्ज करनी होगी तभी आपके परिवार के सदस्य ईएसआई के अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा लाभ प्राप्त कर सकते है।
आप ऑनलाईन या ऑफलाइन माध्यम से अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी अपने ईएसआईसी खाते में दर्ज कर सकते है या निकाल सकते है।

- ऑफलाइन माध्यम से: आपको आपके नियोक्ता (Employer) से फॉर्म प्राप्त करना होगा और आपको आपके परिवार के जिस सदस्य को आपके ईएसआईसी खाते से निकलना है उस सदस्य की सारी जानकारी दर्ज करनी होगी और साथ में आवश्यक दस्तावेज जोड़ने होंगे। और फॉर्म को आपके नियोक्ता के पास जमा करना होगा आपका नियोक्ता आपके परिवार के सदस्य को ईएसआईसी खाते से निकाल देगा।
- ऑनलाइन माध्यम से:
- सबसे पहले आपको ईएसआईसी पोर्टल पर जाना होगा।
- होम पेज पर Insured Person / Beneficiary पर क्लिक करना होगा।

- अब आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा उसमे आपको Username, Password, Captcha डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने आपका ईएसआईसी डैशबोर्ड खुल जाएगा उसमे आपको Update Particulars पर क्लिक करना होगा।

- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उसमे आपको Family Details पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने परिवार के सभी सदस्योंकी जानकारी दिखाई देगी उसमे आपको जिस सदस्य को निकलना है उस सदस्य में Edit बटन पर क्लिक करना होगा।

- अब आपके सामने सदस्य की सारी जानकारी दिखाई देगी उसमे आपको Status पर क्लिक करके In Active पर क्लिक करना होगा और Update बटन पर क्लिक करना होगा।



- आप आपके द्वारा की गयी Remove Request आपके नियोक्ता को भेजी जाएगी और आपको एक मेसेज दिखाई देगा. (The reference Number 123456789 has been generated successfully and pending for appoval.)

- अब आपका नियोक्ता आपके द्वारा की गयी Request को Approval करेगा और आपके परिवार के सदस्य को ईएसआई से बाहर निकाला जाएगा। इस तरह आप अपने परिवार के सदस्य को अपने ईएसआई से निकाल सकते है।
महत्वपूर्ण बाते:
- आपके सदस्यों की जानकारी निकाल ने के लिए सिर्फ उन्हें In Active करना होता है और जब उन्हें ईएसआईसी पोर्टल में जोड़ना होता है तब उन्हें Active करना होता है।
- यदि आपको ईएसआईसी खाते में परिवार के सदस्य को जोड़ने में या हटाने में कोई समस्या हो रही है तो आप ईएसआईसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।आप अपने ईएसआईसी खाते से केवल उन परिवार के सदस्यों को ही हटा सकते हैं जिन्हें आपने ऑनलाइन जोड़ा है। यदि आपने किसी सदस्य को ऑफलाइन जोड़ा है, तो आपको उन्हें हटाने के लिए ईएसआईसी कार्यालय से संपर्क करना होगा।
- यदि आप जिस सदस्य को हटाना चाहते हैं वह वर्तमान में किसी दावे का लाभ उठा रहा है तो आप उन्हें हटा नहीं पाएंगे। आपको पहले दावा पूरा होने का इंतजार करना होगा।
- यदि आप परिवार के सदस्य को फिर से जोड़ना चाहते हैं, तो आपको उन्हें ईएसआईसी पोर्टल के माध्यम से फिर से जोड़ना होगा।
परिवार के सदस्य को हटाने के बाद:
- एक बार आपने सदस्य को आपके ईएसआईसी खाते से हटाने के बाद वह ईएसआईसी लाभों के लिए पात्र नहीं होगा।
- परिवार का सदस्य ईएसआईसी अस्पतालों में निशुल्क इलाज नहीं करवा सकेगा।
- यदि सदस्य वर्तमान में किसी चल रहे दावे का लाभ उठा रहा था, तो दावा रद्द कर दिया जाएगा।
हमारे द्वारा दी गयी सभी जानकारी केवल सामान्य सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। समय के साथ ईएसआईसी द्वारा इसमें बदलाव किया जा सकता है। इसके लिए हमारा आपसे निवेदन है की नवीनतम जानकारी के लिए हमेशा ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट देखें।
Address | Employees’ State Insurance Corporation Panchdeep Bhawan Comrade Indrajeet Gupta (CIG) Marg, New Delhi – 110 002. |
Toll Free | 1800-11-2526 / 1800-11-3839 |
Phone | 011-23604700 |
E-Mails | pg-hqrs[at]esic[dot]nic[dot]in |
Official Website | https://www.esic.gov.in/ |