अगर आप ईएसआईसी के अंतर्गत पंजीकृत है तो आप ESIC Dispensary, ESIC Hospital, ESIC Panal Private Hospitals, में अपना निशुल्क इलाज करा सकते है।
परन्तु ईएसआईसी द्वारा कुछ नियम लागू किये गए है उनका आपको पालन करना होगा।
किसी कारणवश आप बीमार पड़ते है और आप ईएसआईसी में पंजीकृत है और आपके पास ईएसआई ई पहचान पत्र है तो आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र के नजदीकी ESIC Despensary में जाना होगा साथ में अपना ई पहचान कार्ड और आधार कार्ड लेकर जाना होगा और ओपीडी पेपर निकालकर डॉक्टर से मिलना होगा। डॉक्टर आपकी जाँच करेगा और आपको दवाई देगा जो ईएसआईसी डिस्पेंसरी से आपको निशुल्क दी जाएगी।
अगर ESIC Dispensary में मौजूद डॉक्टर को यह लगता है की Dispensary में आपके बीमारी का इलाज संभव नहीं है तो ऐसे स्थिति में डॉक्टर आपको ESIC Hospital में जाकर अपना इलाज करवाने के लिए कहेगा। और आपके Report Card में लिखकर देगा की ESIC Dispensary में आपके बीमारी का इलाज संभव नहीं है इसलिए आपको ESIC Hospital में Refered किया जा रहा है। फिर आपको अपने इलाज के लिए ESIC Hospital में जाकर अपने बीमारी का इलाज कराना होगा।
अगर ESIC Hospital में मौजूद डॉक्टर को यह लगता है की ESIC Hospital में आपके बीमारी का इलाज संभव नहीं है तो ऐसे स्थिति में डॉक्टर आपको ESIC Panal Private Hospital में जाकर अपना इलाज करवाने के लिए कहेगा और आपके Report Card में लिखकर देगा की ESIC Hospital में आपके बीमारी का इलाज संभव नहीं है इसलिए आपको ESIC Panal Private Hospital में Refered किया जा रहा है। फिर आपको अपने इलाज के लिए ESIC Panal Private Hospital में जाना होगा और अपने बीमारी का इलाज कराना होगा।
अगर ESIC Panal Private Hospital में मौजूद डॉक्टर को यह लगता है की यहाँ आपके बीमारी का इलाज संभव नहीं है तो ऐसे स्थिति में डॉक्टर आपको किसी Private Hospital में जाकर अपना इलाज करवाने के लिए कहेगा और आपके Report Card में लिखकर देगा की ESIC Panal Private Hospital में आपके बीमारी का इलाज संभव नहीं है इसलिए आपको Private Hospital में Refered किया जा रहा है। फिर आपको अपने इलाज के लिए किसी Private Hospital में जाना होगा और अपने बीमारी का इलाज कराना होगा।
ध्यान में रखे:
- जब ईएसआईसी के डॉक्टर इलाज के लिए आपको किस Private Hospital में Refer करते है तो उस Private Hospital के इलाज का सारा पैसा आपको खुद से वहन करना होगा। बाद में अपने सारे खर्चे का दावा कर सकते है।
- आपको प्राइवेट अस्पताल के इलाज के सारे बिल को अपने पास संभाल के रखना होगा। जिसे दावा फॉर्म के साथ जोड़ना होता है।
- अगर आप ऊपर दिए गए नियमों का पालन करके अपने बीमारी का इलाज कराते है तो आपका इलाज निशुल्क कराया जाएगा याने आपको पैसे भरने की आवश्यकता नहीं होगी।
ESIC Despensary | निशुल्क इलाज |
ESIC Hospital | निशुल्क इलाज |
ESIC Panal Private Hospital | निशुल्क इलाज |
Private Hospital (Not ESIC Panal Hospitals) | इलाज के पैसे देना आवश्यक (दावा करने के बाद सभी पैसे वापस मिलते है) |
ईएसआईसी में दावा कैसे करें:
- सबसे पहले आपको आपके नजदीकी ईएसआईसी कार्यालय में जाना होगा।
- कार्यालय से दावा फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- फॉर्म में पूछीगयी जानकारी भरनी होगी और साथ ही प्राइवेट अस्पताल के सभी बिल जोड़ने होंगे।
- और फॉर्म को ईएसआईसी कार्यालय में जमा करें।
- ईएसआईसी कार्यालय द्वारा आपके द्वारा जमा किये गए सभी दस्तावेजोंकी जाँच की जाएगी और बाद में आपको आपके बिल का पैसा आपके बैंक खाते में जमा की जाएगी।
ध्यान में रखे:
- अगर आप बीमार पड़ते है तो सबसे पहले अपने क्षेत्र के नजदीकी ESIC Dispensary / ESIC Hospital /ESIC Panal Private Hospital में जाना होगा।
- अगर आप किसी भी ESIC Despensary या फिर ESIC Hospital में नहीं जाते हो और सीधे Private Doctor / Private Hospital में जाकर अपना इलाज कराते हो तो आपको आपके इलाज का जो भी खर्चा होगा उसके पैसे देने की आवश्यकता होगी। इस पैसे को आप बाद में Claim कर सकते हो जिसका पैसा आपको मिल भी सकता है या फिर नहीं भी मिल सकता है। अगर आपको क्लेम का पैसा मिल भी जाएगा तो वो CGHS के Rate के हिसाब से बहोत कम मिल सकता है
हमारे द्वारा दी गयी सभी जानकारी केवल सामान्य सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। समय के साथ ईएसआईसी द्वारा इसमें बदलाव किया जा सकता है। इसके लिए हमारा आपसे निवेदन है की नवीनतम जानकारी के लिए हमेशा ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट देखें।
Address | Employees’ State Insurance Corporation Panchdeep Bhawan Comrade Indrajeet Gupta (CIG) Marg, New Delhi – 110 002. |
Toll Free | 1800-11-2526 / 1800-11-3839 |
Phone | 011-23604700 |
E-Mails | pg-hqrs[at]esic[dot]nic[dot]in |
Official Website | https://www.esic.gov.in/ |