- ईएसआई योजना के अन्य हितलाभ:
- प्रसूति व्यय हितलाभ : दो बच्चों तक 7500/- रूपये प्रति प्रसवावस्था (जहां ईएसआई चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं)
- व्यावसायिक पुनर्वास भत्ताः रोजगार चोट के कारण निःशक्तता के मामले में वास्तविक शुल्क अथवा 123/- रूपये प्रतिदिन का भुगतान
- पुनर्वास भत्ताः शारीरिक निःशक्तता के मामले में औसत दैनिक मजदूरी का 100 प्रतिशत भुगतान
- अन्त्येष्टि व्ययः बीमाकृत व्यक्ति की अन्त्येष्टि हेतु अधिकतम ₹ 15000/- नकद अथवा वास्तविक व्यय का भुगतान
- ईएसआई अंशदान में छूट:
- ईएसआई बीमाकृत कामगारों एवं उनके आश्रितों को ईएसआई योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा का हितलाभ प्रदान किया जाता है।
- ईएसआई बीमित कर्मचारियों के अंशदान की दर कर्मचारी को देय मजदूरी का 0.75% है।
- दैनिक मजदूरी के रूप में प्रतिदिन 176/- रूपये तक अर्जित करने वाले कर्मचारियों को अपना अंशदान हिस्सा देने से छूट प्राप्त है।
- ईएसआई योजना का पुनर्वास भत्ता:
- रोजगार चोट के कारण शारीरिक निःशक्तता के मामले में बीमित व्यक्ति महिला को पुनर्वास भत्ता प्रदान किया जाता है।
- इसके अंतर्गत बीमित कामगार को कृत्रिम अंग के मरम्मत या प्रतिस्थापन हेतु कृत्रिम अंग केंद्र में भर्ती रहने तक औसत दैनिक मजदूरी का 100 प्रतिशत का भुगतान किया जाता है।
- अंशदान राशि का भुगतान:
- ईएसआई की धारा (क) के अंतर्गत ईएसआई योजना के अंशदान का भुगतान न करने या देर से करने पर नियोजक अभियोजन का भागी है। अंशदान का भुगतान देर से करने पर नियोजक को निर्धारित राशि हर्जाने के रुप मे देना होता है। सभी नियोक्ताओं से अपील है की समय पर अंशदान की राशि का भुगतान कर अनावश्यक हर्जाने से बचें।
- 2 माह से कम – 05 प्रतिशत
- 2 माह से अधिक परन्तु 4 माह से कम – 10 प्रतिशत
- 4 माह से अधिक परन्तु 6 माह से कम – 15 प्रतिशत
- 6 माह या उससे अधिक – 25 प्रतिशत
- ईएसआई लाभार्थियों को मिलनेवाले पांच प्रमुख हितलाभ:
- बीमारी हितलाभ
- चिकित्सा हितलाभ
- आश्रितजन हितलाभ
- निशक्तता हितलाभ
- मातृत्व हितलाभ
- वरिष्ठ नागरिकों को घर बैठे सुविधा:
- ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में ईएसआई लाभार्थियों (वरिष्ठ नागरिक) के लिए वार्षिक निवारक स्वास्थ्य जांच एवं उनके घरों से पैथोलॉजिकल नमूना संग्रह की सुविधा उपलब्ध है।
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए 90 दिनों की दवाइयों की होम डिलीवरी किया जाता है।
- इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आज ही अपने नजदीकी ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल या टॉल फ्री नंबर 1800-11-2526 पर संपर्क करें।
- ईएसआई योजना का बीमारी हितलाभ:
- भुगतान दर: औसत दैनिक मजदूरी का 70 प्रतिशत
- देय अवधि: लगातार दो हितलाभ अवधियों में 91 दिंनो तक
- अंशदान की शर्ते: तटनुरूपी अंशदान अवधि में 78 दिंनो के लिए अंशदान का भुगतान
- ईएसआई योजना से संबंधित समस्या के लिए:
- ईएसआईसी की वेबसाइट esic.gov.in पर जाए।
- UMANG ऐप में लॉगिन करके अपनी शिकायत दर्ज करे।
- टोल फ्री नंबर 1800-11-2526 पर संपर्क करे।
- AAA+ मोबाइल ऐप:
- AAA+ मोबाइल ऐप के माध्यम से ईएसआई बीमाकृत कामगार एवं उनके परिजन स्वास्थ्य सुविधाएं पाने के अलावा आधार सीडिंग भी कर सकते हैं।
- अभी भी कही भी चिकित्सक से अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है।
- ESI लाभार्थियों के लिए ओपीडी अपॉइंटमेंट बुक एवं शेड्यूल करने की सुविधा।
- बुक किये गए अपॉइंटमेंट को रद्द करने की सुविधा।
- गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद सुरक्षित एवं सुविधाजनक ऐप।
- ईएसआई लाभार्थी एवं नियोक्ता आधार नंबर को AAA+ मोबाइल ऐप के माध्यम से ईएसआईसी के साथ लिंक करके ईएसआई योजना के तहत मिलने वाले सभी हितलाभ आसानी से पा सकते हैं।
- ईएसआई के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाएं
- ईएसआई बीमाकृत कामगारों एवं उनके आश्रितजनों के लिए ईएसआई/ईएसआईसी अस्पतालों, औषधालयों एवं ईएसआईसी के साथ सूचिबद्ध निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं।
- चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आज ही अपने नजदीकी ईएसआई/ईएसआईसी एवं ईएसआईसी के साथ सूचिबद्ध अस्पताल से संपर्क करें।
- बीमारी हितलाभ पाने का आसान तरीका
- ईएसआई योजना के तहत बिमारी हितलाभ पाने के लिए ईएसआई लाभार्थी अपने नजदीकी ईएसआईसी के दफ्तर में अस्पताल द्वारा प्रदान की गई संबंधित दस्तावेज जमा कर सकते हैं।
- इसके अलावा आसानी से घर बैठे ऑनलाइन बिमारी हितलाभ का दावा किया जा सकता हैं।
- ईएसआई योजना के तहत प्रसव लाभ:
- ईएसआई योजना के तहत बीमाकृत महिलाओं को प्रसव के मामले में 26 सप्ताह तक का सवैतनिक अवकाश दिया जाता है।
- इसके अलावा, कमीशनिंग/गोद लेने वाली मां को 12 सप्ताह तक, गर्भपात के मामले में 6 सप्ताह तक तथा गर्भावस्था, प्रसव या गर्भपात की वजह से चिकित्सक के परामर्श पर अगले 1 महीने के लिए सवैतनिक अवकाश की सुविधा प्रदान की जाती है।
- ईएसआई योजना के तहत आश्रितों को हितलाभ:
- ईएसआई योजना के तहत बीमाकृत कामगारों के आश्रितों को स्वास्थ्य देखभाल एवं बीमारी हितलाभ प्रदान किया जाता है।
- माता पिता को शर्तों के साथ आजीवन हितलाभ।
- इसके अलावा बीमाकृत व्यक्ति के मरणोपरांत औसत दैनिक मजदूरी के 90 प्रतिशत की दर से सभी आश्रितों के बीच निश्चित अनुपात में भुगतान किया जाता है।
- पुत्र के लिए 25 वर्ष की आयु तक तथा पुर्त्री के विवाह तक नगद हितलाभ की सुविधा
- बीमाकृत व्यक्ति के विधवा को आजीवन अथवा पुनर्विवाह तक नगद हितलाभ उपलब्ध
- ईएसआईसी भारतीय कामगारों को स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने वाला सबसे विश्वसनीय संगठन है। ईएसआई योजना के तहत बीमाकृत व्यक्ति के आश्रितजनों को स्वास्थ्य देखभाल एवं बीमारी हितलाभ के अलावा बीमाकृत व्यक्ति के मरणोपरांत, औसत दैनिक मजदूरी के 90 प्रतिशत की दर से सभी आश्रितों के बीच निश्चित अनुपात में भुगतान किया जाता है।
- योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नजदीकी ईएसआई ईएसआईसी कार्यालय से संपर्क करें अथवा टॉल फ्री नंबर 1800-11-2526 पर कॉल करें।
- ईएसआईसी के आधार सीडिंग के फायदे
- ईएसआई योजना के सभी हितलाभ पाने में सुगमता
- वित्तीय लेनदेन में धोखाधड़ी से बचाव
- डी डुप्लीकेशन प्रक्रिया को निष्पादित करने और डुप्लिकेट आईपी नंबर को रोकने में सहायक
- कभी भी, कहीं भी आसानी से ई-केवाईसी करना आसान
- सेवा वितरण के समय लाभार्थियों को प्रमाणित करने में सुविधा
- ईएसआई योजना का संपूर्ण हितलाभ आसानी से पाने के लिए ईएसआईसी के साथ आधार नंबर को लिंक करना अति आवश्यक है। आधार सीडिंग की प्रक्रिया अनियमितता एवं वित्तिय धोखाधड़ी को रोकने मे सहायक होती है। आधार कार्ड को ईएसआईसी से लिंक करने के लिए अपने नजदीकी ईएसआईसी कार्यालय से संपर्क करें अथवा esic.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आधार सीडिंग करें।
- ईएसआई बीमाकृत महिलाओं को विशेष सुविधाएं:
- बीमाकृत महिलाओं को मगरूत्व हितलाभ के तहत 26 सप्ताह तक सवैतनिक अवकाश।
- डॉक्टर के परामर्श 30 दिंनो के लिए बढ़ाया जा सकता है अवकाश।
- ईएसआई योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा का हितलाभ प्रदान किया जातै है। बीमाकृत महिलाओं को इसके अलावा मातृत्व हितलाभ के तहत सवैतनिक अवकाश का हितभाल दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए दिए लिंक पर क्लिक करें। https://www.esic.gov.in/maternity-benefits
- ईएसआई योजना का निःशक्तता हितलाभ
- ईएसआई बीमाकृत व्यक्ति/महिला को चोट लगने के कारण निःशक्तता हितलाभ दिया जाता है।
- अस्थायी निःशक्तता और पूर्ण स्थायी निःशक्तता के मामलों में 90 प्रतिशत की दर से औसत दैनिक मजदूरी का भुगतान किया जाता है।
- काम के दौरान चोट लगने से रोजगार ना करने की स्थिती में बीमित कामगार को नि:शक्तता हितलाभ के रुप में आजिवन पेंशन एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती है।
- आंशिक अस्थायी निःशक्तता की स्थिति में कमाने की क्षमता में हुए नुकसान को अनुपात में नगद हितलाभ उपलब्ध
- अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी ईएसआईसी कार्यालय संपर्क करें अथवा टॉल फ्री नंबर 1800-11-2526 पर कॉल करें।
- ईएसआई बीमाकृत कामगारों को रोजगार चोट के दौरान स्थायी नि:शक्तता की स्थिति में ईएसआईसी द्वारा पीड़ित कामगार को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य लाभ के साथ आजीवन पेंशन प्रदान किया जाता हैं।
- ईएसआई योजना के तहत प्रसूति व्यय:
- ईएसआई योजना के अंतर्गत बीमाकृत महिला कामगारों एवं उनके आश्रितों को मातृत्व हितलाभ समेत सभी प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते हैं।
- मातृत्व हितलाभ के अंतर्गत बीमाकृत महिला या बीमाकृत व्यक्ति के पत्नी को 7500/- रुपये प्रसूति व्यय दिया जाता है। (केवल दो प्रस्तुतियों तक)
- जहां ईएसआई योजना के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नही है सिर्फ उन्हीं क्षेत्रों में प्रसूति व्यय देय होता है।
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए ईएसआईसी की सुविधाएं :
- ईएसआई अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वार्षिक निवारण स्वास्थ जाँच की सुविधा उपलब्ध
- घर से पैथोलॉजिकल नमूना संग्रह की सुविध उपलब्ध
- ईएसआई लाभार्थियों (वरिष्ठ नागरिक) की सुविधा के लिए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों (100 या 100+ बिस्तरों वाले अस्पताल) में वार्षिक स्वास्थ्य जांच एवं घर से पैथोलॉजिकल नमूना संग्रह की सुविधा उपलब्ध है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से संपर्क करें।
- ईएसआईसी की 5G एंबुलेंस सेवा:
- ईएसआईसी की 5G एंबुलेंस को अत्याधुनिक तकनीक से विकसित किया गया है।
- अत्याधुनिक तकनीक, लाइफ सपोर्ट सिस्टम, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, रोगी निगरानी उपकरण, रियल टाइम मेडिकल टेडा ट्रैकिंग एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों से कनेक्टेड रहने की सुविधा ईएसआईसी की 5G एंबुलेंस सेवा को उत्कृष्ट बना रही है।
- ESIC की 5G एम्बुलेंस सेवा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सबसे बेहतर और भरोसेमंद सुविधा प्रदान करता है।
Address | Employees’ State Insurance Corporation Panchdeep Bhawan Comrade Indrajeet Gupta (CIG) Marg, New Delhi – 110 002. |
Toll Free | 1800-11-2526 / 1800-11-3839 |
Phone | 011-23604700 |
E-Mails | pg-hqrs[at]esic[dot]nic[dot]in |
Official Website | https://www.esic.gov.in/ |