ईएसआई बीमाकृत कामगारों को रोजगार चोट के दौरान स्थायी नि:शक्तता की स्थिति में ईएसआईसी द्वारा पीड़ित कामगार को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य लाभ के साथ आजीवन पेंशन प्रदान किया जाता हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। https://www.esic.gov.in/information-benefits
——————————
ईएसआई बीमाकृत कामगारों एवं उनके आश्रितजनों को स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा का हितलाभ प्रदान किया जाता है। बीमायोग्य रोजगार में प्रवेश करने के पहले दिन ही, रोजगार चोट के कारण निधन होने पर ये सुविधाएं उनके आश्रितजनों को प्रदान प्रदान की जाती हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या टॉल फ्री नंबर 1800-11-2526 पर संपर्क करें।
https://www.esic.gov.in/dependants-benefit
——————————
ईएसआई बीमित कामगारों को ईएसआई योजना दे रहा है चिंता से मुक्ति। ईएसआई बीमाकृत कामगारों एवं उनके परिजनों को ईएसआईसी द्वारा बेहतर स्वास्थ्य देखभाल एवं सामाजिक सुरक्षा का हितलाभ प्रदान किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए esic.gov.in पर जाएं या टॉल फ्री नंबर 1800-11-2526 पर कॉल करें।
——————————
ESIC’s AskAnAppointment (AAA+) App helps book your OPD appointments before visiting the ESIC Hospital or Dispensaries. Just download the app on your mobile phone & easily book, reschedule, or cancel your medical appointments. This App is totally user-friendly and helps save a lot of time.
Download the AskAnAppointment (AAA+) App today!
——————————
ईएसआई बीमाकृत कामगारों एवं उनके परिजनों को ईएसआई योजना के माध्यम से स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा का हितलाभ प्रदान किया जाता हैं। ईएसआई योजना का संपूर्ण लाभ आसानी से पाने के लिए आज हीं अपने व अपने परिजनों के आधार नंबर को ईएसआईसी के साथ जोड़े।
ऑनलाइन आधार सीडिंग की सरल प्रक्रिया जानने के लिए दिए लिंक पर क्लिक करें। https://youtu.be/cp76az_p-ME?si=VqHqa5uFc_AJ7FJJ
——————————
ईएसआई योजना के तहत बिमारी हितलाभ पाने के लिए ईएसआई लाभार्थी अपने नजदीकी ईएसआईसी के दफ्तर में अस्पताल द्वारा प्रदान की गई संबंधित दस्तावेज जमा कर सकते हैं। इसके अलावा आसानी से घर बैठे ऑनलाइन बिमारी हितलाभ का दावा किया जा सकता हैं।
ऑनलाइन दावा करने के लिए उपर बताए गए चरणों का पालन करें अथवा विस्तृत जानकारी के लिए दिए लिंक पर क्लिक करें। https://www.youtube.com/watch?v=ikE0A8FeYRg
——————————
ईएसआई बीमाकृत कामगारों एवं आश्रितजनों को ईएसआई योजना के तहत पांच प्रमुख हितलाभ स्वास्थ्य, चिकित्सा, मातृत्व, निशक्तता और आश्रितजन हितलाभ प्रदान किया जाता है। इसके अलावा, ईएसआई अधिनियम की शर्तों के अनुसार अन्य हितलाभ के रुप में व्यावसायिक पुनर्वास, पुनर्वास भत्ता, अन्य हितलाभ प्रसूति व्यय एवं अन्त्येष्टि व्यय जैसे नगद हितलाभ भी प्रदान किए जाते है। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी ईएसआईसी कार्यालय या टॉल फ्री नंबर 1800-11-2526 पर संपर्क करें।
——————————
रोजगार प्रदाता/नियोक्ता ईएसआईसी के साथ आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं। ईएसआईसी कार्यालय जाकर ऑफलाइन पंजीकरण के साथ साथ ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है। उपर बताए गए प्रक्रिया का पालन करके आसानी से ईएसआईसी के साथ पंजीकरण करें।
——————————
ईएसआई योजना के अंतर्गत बीमाकृत कामगारों एवं परिजनों को स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा का हितलाभ प्रदान किया जाता है। रोजगार चोट के कारण शारीरिक निःशक्तता के मामले में बीमित व्यक्ति महिला को पुनर्वास भत्ता प्रदान किया जाता है। इसके अंतर्गत बीमित कामगार को कृत्रिम अंग के मरम्मत या प्रतिस्थापन हेतु कृत्रिम अंग केंद्र में भर्ती रहने तक औसत दैनिक मजदूरी का 100 प्रतिशत का भुगतान किया जाता है।
——————————
ईएसआई बीमाकृत कामगारों एवं उनके आश्रितों को ईएसआई योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा का हितलाभ प्रदान किया जाता है। ईएसआई बीमित कर्मचारियों के अंशदान की दर कर्मचारी को देय मजदूरी का 0.75% है। दैनिक मजदूरी के रूप में प्रतिदिन ₹176/- तक अर्जित करने वाले कर्मचारियों को अपना अंशदान हिस्सा देने से छूट प्राप्त है।
——————————
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में ईएसआई लाभार्थियों (वरिष्ठ नागरिक) के लिए वार्षिक निवारक स्वास्थ्य जांच एवं उनके घरों से पैथोलॉजिकल नमूना संग्रह की सुविधा उपलब्ध है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 90 दिनों की दवाइयों की होम डिलीवरी किया जाता है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आज ही अपने नजदीकी ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल या टॉल फ्री नंबर 1800-11-2526 पर संपर्क करें।
——————————
ईएसआई बीमाकृत महिलाओं को ईएसआई योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा का हितलाभ प्रदान किया जातै है। बीमाकृत महिलाओं को इसके अलावा मातृत्व हितलाभ के तहत सवैतनिक अवकाश का हितभाल दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
https://www.esic.gov.in/maternity-benefits
——————————
ईएसआई बीमाकृत व्यक्ति/महिला को चोट लगने के कारण निःशक्तता हितलाभ दिया जाता है। अस्थायी निःशक्तता और पूर्ण स्थायी निःशक्तता के मामलों में 90 प्रतिशत की दर से औसत दैनिक मजदूरी का भुगतान किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://www.esic.gov.in/information-benefits
——————————
ईएसआईसी अस्पतालों में अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों की सहायता से विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में किमोथेरेपी एवं किडनी ट्रांसप्लांट जैसे गंभीर बीमारियों का उपचार संभव है। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी ईएसआईसी अस्पताल या टॉल फ्री नंबर 1800-11-2526 पर कॉल करें।
——————————
ईएसआईसी, क्षेत्रीय कार्यालय, अहमदाबाद द्वारा दिनांक 30/05/24 को आधार सीडिंग सुविधा सेमिनार का आयोजन किया गया I श्री हेमंत कुमार पाण्डेय , क्षेत्रीय निदेशक (प्रभारी) ने सेमिनार में उपस्थित लगभग 55 नियोक्ताओं एवं नियोक्ता के प्रतिनिधियों को आधार सीडिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा आधार सीडिंग से सम्बंधित समस्याओं का निवारण भी किया।
ईएसआईसी के साथ आधार सीडिंग के फायदे जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
https://x.com/esichq/status/1763790085210927215?t=qUUMgtspYLXo4OQZE-41qQ&s=19
——————————
ईएसआई की धारा (क) के अंतर्गत ईएसआई योजना के अंशदान का भुगतान न करने या देर से करने पर नियोजक अभियोजन का भागी है। अंशदान का भुगतान देर से करने पर नियोजक को निर्धारित राशि हर्जाने के रुप मे देना होता है। सभी नियोक्ताओं से अपील है की समय पर अंशदान की राशि का भुगतान कर अनावश्यक हर्जाने से बचें। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://www.esic.gov.in/Publications/FAQ_ESIC_181210hn.pdf
————————————————–
लोगों की सुनी-सुनाई बातों पर यकीन ना करें। ईएसआई योजना के अंतर्गत, ईएसआई लाभार्थी प्राणघातक बीमारियों या एक्सिडेंट की स्थिति में किसी भी नजदीकी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं। इलाज के बाद नियम व शर्तों के साथ क्लेम करके प्रतिपूर्ति पा सकते हैं। ईएसआई योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए esic.gov.in पर जाएं साथ ही हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
————————————————–
ईएसआई योजना के अंतर्गत बीमाकृत कामगारों एवं परिजनों को स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा का हितलाभ प्रदान किया जाता है । ईएसआई लाभार्थियों को मिलने वाले पांच प्रमुख हितलाभों के अलावा कई अन्य हितलाभ भी प्रदान किया जाता है । ईएसआई योजना का संपूर्ण लाभ तभी उठा सकते हैं जब योजना से संबंधित जानकारी होगी। ईएसआई योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें। ईएसआईसी की संपूर्ण जानकारी लेकर आप भी जागरुक बनें और अन्य लोगों को भी जागरुक करें।
————————————————–
UMANG ऐप भारत सरकार की सेवाओं का एक प्लेटफॉर्म है । इस ऐप के माध्यम से आप ईएसआई की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। गुगल प्ले स्टोर पर मौजूद उमंग ऐप, ईएसआई से संबंधित जानकारी, योजनाओं का विवरण और शिकायत दर्ज करने की भी सुविधा प्रदान करता है।
————————————————–
ईएसआई योजना या ईएसआईसी की सेवाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या व शिकायत के लिए प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की वेबसाइट https://pgportal.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी ईएसआईसी कार्यालय या टॉल फ्री नंबर 1800-11-2526 पर संपर्क करें।
————————————————–
औद्योगिक क्षेत्र या व्यावसायिक स्थान पर मौजूद हानिकारक पदार्थ या रासायनिक गैस की वजह से वहां काम करने वाले कामगार अगर किसी विशेष बीमारी से ग्रस्त होते है तो वो व्यावसायिक रोग की श्रेणी में आते हैं। व्यावसायिक रोग से निदान दिलाने के लिए ईएसआईसी के 7 अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज में व्यावासियक रोग केंद्र स्थापित है।
————————————————–
ईएसआई बीमाकृत कामगारों एवं उनके आश्रितो को ईएसआईसी द्वारा स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा का हितलाभ प्रदान किया जाता है। ईएसआई योजना के अंतर्गत बीमारी, चिकित्सा, मातृत्व, निशक्तता, एवं आश्रितजन हितलाभ के अलावा अन्य कई हितलाभ भी प्रदान किए जाते हैं।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://www.esic.gov.in/information-benefits
————————————————–
ईएसआईसी के AAA+ मोबाइल से ईएसआई लाभार्थी ईएसआईसी अस्पतालों एवं औषधालयों में डॉक्टर से ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आधार सीडिंग भी आसानी से किया जा सकता है।
————————————————–
Following a few simple steps, any Insured Worker can easily seed his/her Aadhaar number with ESIC, which will ensure medical and cash benefits for them in a much organized manner. There are a number of benefits that come with Aadhaar seeding, let’s know about them.
————————————————–
शब्द और दिमाग़ से दुनिया जीती जा सकती हैं, जब दिमाग स्वस्थ एवं मजबूत हो तो विकट परिस्थिति भी अवसर बन जाती है। उपर दिए गए सवाल का जवाब ढ़ूंढ़कर, आप भी अपने दिमाग की कसरत करें और कमेंट बॉक्स में अपना जवाब लिखें।
————————————————–
In case of a medical emergency, the ESI beneficiaries can avail medical treatment at any nearby hospital. This type of facility is only available for fatal diseases and accident situations, where immediate treatment is needed. Notably, after the treatment, the expenses can be recovered by making a claim with the terms and conditions.
————————————————–
ईएसआई बीमाकृत कामगारों एवं उनके आश्रितों के लिए ईएसआईसी द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य लाभ हेतु ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध है। ईएसआई लाभार्थी ईएसआईसी के AAA+ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन डॉक्टर अप्वाइंटमेंट बुक करके परेशानी मुक्त स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
————————————————–
In our day to day lifestyle, we often neglect our health with odd sleeping schedules, wrong eating habits and over-stressing. Such unhealthy habits may lead to chronic diseases, which is very common nowadays amongst the over-stressed working population of the country. Come, let’s know about the chronic diseases, their types and how to fight back.
————————————————–
————————————————–
In the alphabetical order, this time let’s learn about “F” for Funeral Expenses- the amount provided for the family of the Insured Person. Under the ESI Scheme, the funeral expenses constitute for an amount of Rs. 15,000/- payable to the dependants’ or to the person who performs last rites from day one of entering insurable employment.
————————————————–
ईएसआई योजना का संपूर्ण हितलाभ सुलभता से पाने के लिए ईएसआईसी के साथ आधार सीडिंग करना आवश्यक है।आधार सीडिंग करने के लिए किसी कार्यालय जाने की जरुरत नहीं है। बीमित कामगार अपना एवं अपने परिजनों का ऑनलाइन आधार सीडिंग उपर बताए गए तरीके से आसानी से कर सकते हैं।
————————————————–
ईएसआई बीमाकृत कामगारों एवं उनके परिजनों को ईएसआई योजना के तहत स्वास्थ्य, चिकित्सा, प्रसूति, नि:शक्तता एवं आश्रितजन हितलाभ समेत कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती है। काम के दौरान चोट लगने से रोजगार ना करने की स्थिती में बीमित कामगार को नि:शक्तता हितलाभ के रुप में आजिवन पेंशन एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती है।
————————————————–
ईएसआई योजना के अंतर्गत बीमाकृत कामगार एवं उनके परिजनों को स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा का हितलाभ प्रदान किया जाता है। ईएसआई लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु बीमारी हितलाभ के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाती है।
ईएसआई योजना के तहत मिलने वाले सभी हितलाभ की जानकारी हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://www.esic.gov.in/attachments/publicationfile/302d097c9d8902313629836ab7742161.pdf
————————————————–
ईएसआई लाभार्थियों को स्वास्थ्य लाभ एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए ईएसआईसी द्वारा कई तरह के योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। क्या आप उपर दिए गए सवाल का जानते हैं?
————————————————–
ESIC मित्र’ एक AI संचालित चैटबॉट है जो उपयोगकर्ताओं को कर्मचारी राज्य बीमा निगम से संबंधित सेवाओं में सहायता प्रदान करता है। ईएसआईसी से संबंधित सवालों का जवाब जानने के लिए esic.gov.in पर जाएं।
————————————————–
औद्योगिक क्षेत्र या व्यावसायिक स्थान पर मौजूद हानिकारक पदार्थ या रासायनिक गैस की वजह से वहां काम करने वाले कामगार अगर किसी विशेष बीमारी से ग्रस्त होते हैं, तो वो व्यावसायिक रोग की श्रेणी में आते हैं। व्यावसायिक रोग से निदान दिलाने के लिए ईएसआईसी अस्पतालों में विशेष सुविधा उपलब्ध है।
————————————————–
ईएसआई लाभार्थियों की सुविधा हेतु तकनीक आधारित सेवाएं उपलब्ध है। ईएसआई बीमाकृत कामगार एवं उनके आश्रितजन AAA+ मोबाइल ऐप का उपयोग करके आधार सीडिंग एवं ऑनलाइन डॉक्टर अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं। ईएसआई योजना के तहत नगद हितलाभ पाने के लिए ऑनलाइन क्लेम की सुविधा भी उपलब्ध है। तो ईएसआईसी की ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करके आप भी IP (Insured person/बीमाकृत व्यक्ति) से VIP बन सकते हैं।
————————————————–
ईएसआईसी के AAA+ (AskAnAppointment) मोबाइल ऐप के माध्यम से ईएसआई लाभार्थी ईएसआईसी के अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में ओपीडी पंजीकरण कर सकते हैं। कतार में खड़े हुए बिना स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं तथा इस ऐप के माध्यम से अपने आधार नंबर को ईएसआईसी के साथ आसानी से लिंक कर सकते हैं।
————————————————–
ईएसआई लाभार्थियों की सुविधा, ईएसआईसी की प्राथमिकता है। अगर आपको ईएसआई योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत हो तो, आप उपरोक्त माध्यमों का उपयोग करके आसानी से उसका समाधान पा सकते हैं।
————————————————–
ईएसआई बीमित कामगारों एवं आश्रितजनों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य देखभाल एवं चिकित्सा हितलाभ प्रदान करने हेतु ईएसआईसी के साथ पूरे देश मे नीजि अस्पताल भी सूचिबद्ध हैं।
अपने नजदीकी सूचिबद्ध अस्पतालों की जानकारी पाने के लिए उपर बताए गए तरीकों का अनुसरण करें या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपने राज्य का विवरण भरें।
https://www.esic.gov.in/ssts
————————————————–
ईएसआईसी बीमाकृत कामगार एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु ईएसआईसी द्वारा अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। ईएसआई लाभार्थी ई-संजीवनी टेली परामर्श प्रणाली के माध्यम से घर बैठे स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा सकते है। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदिकी ईएसआई/ईएसआईसी अस्पताल से संपर्क करें।
————————————————–
Do not wait to get into a situation like Raju’s family!
If you are an Insured Worker of ESIC, then avail the healthcare services and medical facilities provided under the ESI Scheme. Especially for the senior citizens, there is home sample collection, home delivery of drugs, e-Sanjeevani tele-consultation system and much more, that help in bringing the medical treatment to their doorstep.
————————————————–
ईएसआई बीमाकृत कामगारों एवं उनके आश्रितों को ईएसआईसी द्वारा स्वास्थ्य देखभाल एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जाता है। ईएसआई लाभार्थियों को स्वास्थ्य, चिकित्सा, प्रसूति, निशक्तता एवं आश्रितजन हितलाभ समेत कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।
————————————————–
ईएसआई बीमाकृत कामगारों एवं उनके आश्रितजनों को बेहतर स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु लगातार ईएसआई योजना का विस्तार हो रहा है। ओडिशा राज्य के नबरंगपुर एवं रायगढ़ जिले के संपूर्ण क्षेत्र में 01.03.2024 से ईएसआई योजना प्रभावी है। इस क्षेत्र में रहने वाले ईएसआई बीमित कामगार एवं उनके आश्रितजन ईएसआई योजना का संपूर्ण लाभ ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। https://www.esic.gov.in/attachments/circularfile/44ae5651c89141e0310daa90b894f062.pdf
———————————————————————————————————
Moving ahead with updated technological advancements, ESIC is providing a number of online facilities for the ease of IPs and their Beneficiaries. Apart from saving time, these online facilities are enhancing transparency and timely delivery of healthcare services in crucial times, furthering ESIC’s reach to the maximum number of people.
———————————————————————————————————
सेहतमंद शरीरी के लिए स्वस्थ भोजन आवश्यक होता है। भोजन में नमक मिर्च, मसालें व खटाई आदि की मात्रा कम रखनी चाहिए। ज्यादा मिर्च मसाले व नमक वाले भोजन से उच्च रक्तचाप एवं पेट में जख्म ( ULCER) होने का खतरा होता है। स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
———————————————————————————————————
ESI लाभार्थियों एवं उनके आश्रितजनों के लिए आधार सीडिंग करना आवश्यक है। आधार सीडिंग की यह प्रकिया को नियोक्ता द्वारा भी किया जा सकता है। ईएसआईसी कि वेबसाइट पर जाकर उपर बताए गए चरणों का पालन करते हुए आसानी से ईएसआईसी के साथ आधार सीडिंग कर सकते हैं।
अधिक जानकारी एवं आधार सीडिंग की सरल प्रक्रिया जानने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.esic.gov.in/attachments/circularfile/2a30683d8fd85df8681e527cfbb1848f.pdf
———————————————————————————————————
ईएसआई योजना के तहत बीमाकृत व्यक्ति के आश्रितजनों को स्वास्थ्य देखभाल एवं बीमारी हितलाभ के अलावा बीमाकृत व्यक्ति के मरणोपरांत, औसत दैनिक मजदूरी के 90 प्रतिशत की दर से सभी आश्रितों के बीच निश्चित अनुपात में भुगतान किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी ईएसआई ईएसआईसी कार्यालय से संपर्क करें अथवा टॉल फ्री नंबर 1800-11-2526 पर कॉल करें।
———————————————————————————————————
Augmenting the service delivery mechanism, ESI Scheme is now implemented in 666 districts covering 3.43 crore Insured Persons. To strengthen the medical care infrastructure, new hospitals and offices are being opened.
For more information, click the link below: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2011780
———————————————————————————————————
Embrace the Winter Radiance with Ayurvedic Wellness!
This winter season, let Ayurveda be your guide to immunity and vitality for a healthy and sustainable lifestyle. Indulge in warm herbal teas, practice grounding yoga, pamper your skin with natural oils and avoid too much screen time. All these common practices will help in nourishing your mind, body, and spirit naturally.
———————————————————————————————————
ईएसआईसी भारतीय कामगारों को स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने वाला सबसे विश्वसनीय संगठन है। ईएसआई योजना के तहत बीमाकृत व्यक्ति के आश्रितजनों को स्वास्थ्य देखभाल एवं बीमारी हितलाभ के अलावा बीमाकृत व्यक्ति के मरणोपरांत, औसत दैनिक मजदूरी के 90 प्रतिशत की दर से सभी आश्रितों के बीच निश्चित अनुपात में भुगतान किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी ईएसआई ईएसआईसी कार्यालय से संपर्क करें अथवा टॉल फ्री नंबर 1800-11-2526 पर कॉल करें।
———————————————————————————————————
Embrace the Winter Radiance with Ayurvedic Wellness!
This winter season, let Ayurveda be your guide to immunity and vitality for a healthy and sustainable lifestyle. Indulge in warm herbal teas, practice grounding yoga, pamper your skin with natural oils and avoid too much screen time. All these common practices will help in nourishing your mind, body, and spirit naturally.
———————————————————————————————————
If you are insured under the ESI Scheme, then download the AAA+ (AskAnAppointment) App today. Easily book, reschedule or cancel your medical appointments at ESIC Hospitals and Dispensaries from anywhere and at any point of time. Avoid long queues, download the AAA+ (AskAnAppointment) App now!
———————————————————————————————————
माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा विगत् दिनो ईएसआई बीमाकृत कामगारों एवं उनके परिजनों के लिए नवनिर्मित ईएसआई डिस्पेंसरी, सहजनवा, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश का उद्घाटन किया। गोरखपुर व आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले ईएसआई लाभार्थी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल एवं चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
———————————————————————————————————
AAA+ मोबाइल ऐप के माध्यम से ईएसआई बीमाकृत कामगार एवं उनके परिजन स्वास्थ्य सुविधाएं पाने के अलावा आधार सीडिंग भी कर सकते हैं। ईएसआई लाभार्थी एवं नियोक्ता आधार नंबर को AAA+ मोबाइल ऐप के माध्यम से ईएसआईसी के साथ लिंक करके ईएसआई योजना के तहत मिलने वाले सभी हितलाभ आसानी से पा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं : https://www.esic.gov.in/attachments/circularfile/8e2fbc6728ab013b8d0a2fc1a1465122.pdf
ईएसआईसी WhatsApp Channel को फॉलो करें : https://whatsapp.com/channel/0029VaJ1YvrLCoWssDdThm1X
———————————————————————————————————
Motherhood is beautiful and it is important for all the expecting mothers to take extra care of their mental and physical health. At ESIC, every insured woman is important, for whom Maternity Benefit for confinement/pregnancy is payable for Twenty-Six (26) weeks, which is extendable by further one month on medical advice at the rate of full wage subject to contribution for 70 days in the preceding two contribution periods.
Here are some healthful tips for all expecting mothers, for a wholesome and nourishing pregnancy period.
———————————————————————————————————
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा ईएसआई बीमित कामगारों एवं उनके परिजनों को स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा का हितलाभ प्रदान किया जाता है। किसी भी निजी संस्थान, फैक्टरी या ऑफिस जहां 10 या उससे अधिक कर्मचारी काम करते हों वो ईएसआई योजना का लाभ उठा सकते हैं।
ईएसआई योजना से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालों का जवाब जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://www.esic.gov.in/Publications/FAQ_ESIC_181210hn.pdf
———————————————————————————————————
ईएसआई बीमाकृत कामगारों एवं उनके आश्रितजनों के लिए ईएसआई/ईएसआईसी अस्पतालों, औषधालयों एवं ईएसआईसी के साथ सूचिबद्ध निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आज ही अपने नजदीकी ईएसआई/ईएसआईसी एवं ईएसआईसी के साथ सूचिबद्ध अस्पताल से संपर्क करें।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://www.esic.gov.in/scale-of-medicals-benefit
———————————————————————————————————
ईएसआई योजना के तहत बीमाकृत महिलाओं को प्रसव के मामले में 26 सप्ताह तक का सवैतनिक अवकाश दिया जाता है। इसके अलावा, कमीशनिंग/गोद लेने वाली मां को 12 सप्ताह तक, गर्भपात के मामले में 6 सप्ताह तक तथा गर्भावस्था, प्रसव या गर्भपात की वजह से चिकित्सक के परामर्श पर अगले 1 महीने के लिए सवैतनिक अवकाश की सुविधा प्रदान की जाती है।
———————————————————————————————————
ईएसआई योजना के तहत बीमाकृत कामगारों के आश्रितों को स्वास्थ्य देखभाल एवं बीमारी हितलाभ प्रदान किया जाता है। इसके अलावा बीमाकृत व्यक्ति के मरणोपरांत, औसत दैनिक मजदूरी के 90 प्रतिशत की दर से सभी आश्रितों के बीच निश्चित अनुपात में भुगतान किया जाता है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नजदीकी ईएसआई ईएसआईसी कार्यालय से संपर्क करें अथवा टॉल फ्री नंबर 1800-11-2526 पर कॉल करें।
———————————————————————————————————
ईएसआई बीमाकृत कामगारों एवं उनके आश्रितों की सुविधा हेतु ईएसआईसी द्वारा कई कदम उठाए गए हैं। ईएसआई के वरिष्ठ लाभार्थियों के लिए ईएसआई/ईएसआईसी अस्पतालों में दवाओं की होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आज ही अपने नजदीकी ईएसआई/ईएसआईसी अस्पताल से संपर्क करें।
———————————————————————————————————
ईएसआईसी की 5G एंबुलेंस को अत्याधुनिक तकनीक से विकसित किया गया है। अत्याधुनिक तकनीक, लाइफ सपोर्ट सिस्टम, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, रोगी निगरानी उपकरण, रियल टाइम मेडिकल टेडा ट्रैकिंग एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों से कनेक्टेड रहने की सुविधा ईएसआईसी की 5G एंबुलेंस सेवा को उत्कृष्ट बना रही है। ESIC की 5G एम्बुलेंस सेवा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सबसे बेहतर और भरोसेमंद सुविधा प्रदान करता है।
———————————————————————————————————
Home Delivery of drugs for ESI beneficiaries!
As a part of the Home Delivery of drugs for eligible ESI beneficiaries, the senior citizens are entitled to medicines for chronic diseases up-to 90 days at a time. The medicines are delivered at their doorstep, ensuring timely delivery and no hassle for them.
For more information visit: https://www.esic.gov.in/
———————————————————————————————————
ईएसआईसी द्वारा नई तकनीक का उपयोग, ईएसआई लाभार्थियों को बहेतर सुविधा प्रदान कर रहा है। तकनीक आधारित सेवाओं की बदौलत बीमित कामगारों एवं उनके आश्रितजनों को मिल रही है सहुलियत। ईएसआई योजना एवं ईएसआईसी की सेवाएं लेने के लिए आप भी तकनीक आधारित ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
———————————————————————————————————
ईएसआई योजना के तहत बीमाकृत कामगारों एवं उनके परिजनों को स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा का हितलाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत बीमित एवं नियोक्ता दोनो से कुछ अंशदान लिया जाता है। क्या आप जानते है की ईएसआई योजना के अंतर्गत नियोक्ता का अंशदान कितना प्रतिशत होता है ?
———————————————————————————————————
ईएसआई बीमाकृत कामगार एवं उनके परिजनों के लिए ईएसआईसी का AAA+ मोबाइल ऐप एक डिजीटल सहयोगी की भूमिका निभाता है। AAA+ मोबाइल ऐप के माध्यम से ईएसआईसी अस्पतालों में ऑनलाइन डॉक्टर अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप के द्वारा अपने आधार कार्ड को ईएसआईसी के साथ लिंक भी कर सकते हैं। ईएसआई योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आज ही ईएसआईसी का AAA+ मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
———————————————————————————————————
Aadhaar seeding is significant for the ESI Beneficiaries and their Dependants as it ensures interoperability of health records, elimination of duplicity of IP database and enhances transparency at every step. This process of Aadhaar seeding can also be done by the employer. Follow the steps and easily seed Aadhaar numbers with ESIC.
For more information, click here: https://www.esic.gov.in/attachments/circularfile/2a30683d8fd85df8681e527cfbb1848f.pdf
———————————————————————————————————
ईएसआई योजना का संपूर्ण हितलाभ आसानी से पाने के लिए ईएसआईसी के साथ आधार नंबर को लिंक करना अति आवश्यक है। आधार सीडिंग की प्रक्रिया अनियमितता एवं वित्तिय धोखाधड़ी को रोकने मे सहायक होती है। आधार कार्ड को ईएसआईसी से लिंक करने के लिए अपने नजदीकी ईएसआईसी कार्यालय से संपर्क करें अथवा esic.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आधार सीडिंग करें।
———————————————————————————————————
💧Stay Hydrated, Stay Healthy!
As summers are knocking at the door, make sure you are drinking enough water throughout the day. To avoid dehydration, it is important to maintain the fluid level in the body. So, this summers, beat the heat by staying hydrated.
———————————————————————————————————
ईएसआई बीमाकृत कामगारों एवं उनके आश्रितजनों को ईएसाई योजना के तहत स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा का हितलाभ प्रदान किया जाता है। अगर आपको ईएसआई योजना से संबंधित कोई शिकायत है तो उपर बताए गए चरणों का पालन करके अपनी शिकायत का निवारण पा सकते हैं।
———————————————————————————————————
ईएसआई बीमाकृत व्यक्ति/महिला को चोट लगने के कारण निःशक्तता हितलाभ दिया जाता है। अस्थायी निःशक्तता और पूर्ण स्थायी निःशक्तता के मामलों में 90 प्रतिशत की दर से औसत दैनिक मजदूरी का भुगतान किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी ईएसआईसी कार्यालय संपर्क करें अथवा टॉल फ्री नंबर 1800-11-2526 पर कॉल करें।
———————————————————————————————————
As a step forward to improve healthcare facilities for Insured Workers, Aadhaar Seeding with ESIC has been introduced. Follow simple steps to seed your Aadhaar number with ESIC and get access to more transparent medical care facilities. It ensures interoperability of the health records and eliminates duplicity of the IP database.
For more information, click here: https://www.esic.gov.in/
———————————————————————————————————
ईएसआई योजना के अंतर्गत बीमाकृत महिला कामगारों एवं उनके आश्रितों को मातृत्व हितलाभ समेत सभी प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते हैं। मातृत्व हितलाभ के अंतर्गत बीमाकृत महिला या बीमाकृत व्यक्ति के पत्नी को 7500 रुपये प्रसूति व्यय दिया जाता है। जहां ईएसआई योजना के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नही है सिर्फ उन्हीं क्षेत्रों में प्रसूति व्यय देय होता है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
https://www.esic.gov.in/attachments/publicationfile/78edc59a8851eb10150c187f482b34b9.pdf
———————————————————————————————————
ईएसआई लाभार्थियों (वरिष्ठ नागरिक) की सुविधा के लिए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों (100 या 100+ बिस्तरों वाले अस्पताल) में वार्षिक स्वास्थ्य जांच एवं घर से पैथोलॉजिकल नमूना संग्रह की सुविधा उपलब्ध है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से संपर्क करें।
Address | Employees’ State Insurance Corporation Panchdeep Bhawan Comrade Indrajeet Gupta (CIG) Marg, New Delhi – 110 002. |
Toll Free | 1800-11-2526 / 1800-11-3839 |
Phone | 011-23604700 |
E-Mails | pg-hqrs[at]esic[dot]nic[dot]in |
Official Website | https://www.esic.gov.in/ |