ईएसआई के अंतर्गत जमा पैसे को आप नहीं निकाल सकते है।
जैसे हमारे सैलरी से PF (Provident Fund) का पैसा कटता है ठीक उसी तरह ईएसआई के अंतर्गत भी हमारा पैसा कटता है।
हमारा जो PF का पैसा कटता है वो ब्याज के साथ जमा होता है। जिसे हम हमारे जरुरत के समय निकाल सकते है। परंतु हमारा जो ईएसआई का पैसा कटता है वो भी जमा होता है लेकिन हम उसे निकाल नहीं सकते क्यूंकि उस पैसे के बदले हमें और हमारे परिवार को बिमा सुरक्षा एवं अन्य सुविधा दी जाती है।
Medical Claim:
यदि आपने किसी प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवाया है तो आप खर्च किए गए पैसे का क्लेम कर सकते हैं। इसके लिए आपको ESIC Form 38 भरना होगा और Form के साथ आवशयक दस्तावेजों को जोड़ना होगा।
आवश्यक दस्तावेज:
- ईएसआई कार्ड
- डॉक्टर का प्रमाण पत्र
- बिल और रसीदें
- दवाओं के पर्चे
- डिस्चार्ज सर्टिफिकेट
क्लेम करने के कुछ दिन बाद आपके खाते में आपके क्लेम का पैसा जमा किया जाएगा।
ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लेम करने का तरीका:
- आप ईएसआईसी पोर्टल के माध्यम से या नजदीकी ईएसआई कार्यालय में जाकरऑफलाइन दावा कर सकते हैं।

मातृत्व लाभ:
यदि आपने ईएसआई के के अंतर्गत 10 महीने से अधिक समय तक निवेश किया है तो आपको मातृत्व लाभ प्रदान किया जाएगा। मातृत्व लाभ के अंतर्गत आपको 26 सप्ताह का अवकाश एवं 26 सप्ताह की आपके वेतन की 100 प्रतिशत राशि आपको दी जाती है। मातृत्व लाभ के लिए आपको ESIC Form 19 और Form 10 भरना होगा और साथ में आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना होगा
आवश्यक दस्तावेज:
- जन्म प्रमाण पत्र
- अस्पताल का बिल
- ईएसआई कार्ड
- नियोक्ता का प्रमाण पत्र
फॉर्म 19 और फॉर्म 10 जमा करने के बाद 7 दिनों के भीतर 26 सप्ताह की आपके वेतन की राशि आपके बैंक खाते में जमा की जाएगी
ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लेम करने का तरीका:
- आप ईएसआईसी पोर्टल के माध्यम से या नजदीकी ईएसआई कार्यालय में जाकरऑफलाइन दावा कर सकते हैं।
ध्यान में रखे:
जिस तरह हमारा PF का पैसा जमा होता है और उसे हम बाद में हम निकाल सकते है उस तरह हम हमारा ESI का पैसा नहीं निकाल सकते है।
हमारे द्वारा दी गयी सभी जानकारी केवल सामान्य सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। समय के साथ ईएसआईसी द्वारा इसमें बदलाव किया जा सकता है। इसके लिए हमारा आपसे निवेदन है की नवीनतम जानकारी के लिए हमेशा ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट देखें।
Address | Employees’ State Insurance Corporation Panchdeep Bhawan Comrade Indrajeet Gupta (CIG) Marg, New Delhi – 110 002. |
Toll Free | 1800-11-2526 / 1800-11-3839 |
Phone | 011-23604700 |
E-Mails | pg-hqrs[at]esic[dot]nic[dot]in |
Official Website | https://www.esic.gov.in/ |
Mara bil aparl ma bara tha jo bil jama kawa deya usk ka passa aj tak ni aay
आपने किस बात के लिए क्लेम किया था?