ईएसआई का मतलब कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees’ State Insurance Corporation) है। यह भारत सरकार का एक सामाजिक सुरक्षा संगठन है जो 10 या अधिक कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों और उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है। और उन्हें ईएसआई डिस्पेंसरी, ईएसआई अस्पताल, ईएसआई रेकमेंडेड प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त चिकित्सा लाभ प्रदान करता है।
कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) योजना भारत सरकार द्वारा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत संचालित एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। इसका उद्देश्य संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों और उनके आश्रितों को बीमारी, मातृत्व, विकलांगता, बेरोजगारी और मृत्यु जैसी स्थितियों में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।
जिस तरह आप अपने कार, बाईक, मोबाईल का इन्शुरन्स कराते हो ठीक उसी तरह आपको और आपके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा प्रदान कराने हेतु भारत सरकार द्वारा ईएसआई योजना को शुरू किया गया है।
ईएसआई एक इन्शुरन्स स्कीम की तरह है जो देश में 21 हजार से कम वेतन में प्राइवेट कंपनी में काम करनेवाले कर्मचारियोंको और उनके परिवार के सदस्य जो कर्मचारी के ऊपर आश्रित है उन्हें बिमा सुरक्षा प्रदान करने हेतु शुरू की गयी एक योजना है।
कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआइएस) कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम में सामाजिक बीमा का एकीकृत उपाय है। इसे कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम 1948 में परिभाषित ‘कर्मचारियों को बीमारी, प्रसव, अपंगता तथा नौकरी के दौरान चोट लगने से मृत्यु जैसे खतरों से बचाने तथा बीमाकृत व्यक्ति एवं उसके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने जैसे कार्यों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।
यह योजना कारखानों तथा सड़क परिवहन, होटलों, रेस्तरां, सिनेमा, समाचारपत्र, दुकान, शैक्षिक / चिकित्सा संस्थाओं जैसी अन्य स्थापनाओं पर लागू होती है जहां 10 या इससे अधिक व्यक्ति रोजगाररत हों । तथापि, कुछ राज्यों में स्थापनाओं की कवरेज के लिए यह सीमा अभी भी 20 है।
कारखानों तथा स्थापनाओं की उक्त श्रेणियों के कर्मचारी जो प्रतिमाह 21,000/- रुपये तक वेतन प्राप्त करते हैं वे कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा व्याप्ति के लिए पात्र हैं।
कर्मचारी राज्य बीमा योजना का वित्त पोषण नियोक्ताओं तथा कर्मचारियों के अंशदान से होता है। नियोक्ता द्वारा अंशदान की दर कर्मचारियों को देय वेतन का 4.75 प्रतिशत है। कर्मचारियों के अंशदान की दर कर्मचारी को देय वेतन की 1.75 प्रतिशत है। दैनिक मजदूरी के रूप में रोजाना 100/- रुपये से कम कमाने वाले कर्मचारी अपने हिस्से का अंशदान देने से मुक्त हैं।
देश में बहोत सारे मजदूर कम वेतन पर काम करते है इसकारण उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है और जब वे बीमार होते है या फिर काम के दौरान उनके साथ कोई दुर्घटना होती है तो इलाज के लिए उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं होते है और इसकारण उन्हें बहोत सारी आर्थिक कठनाइयों का सामना करना पड़ता है। और वे प्राइवेट अस्पताल में खुद का इलाज नहीं कर पाते इसकारण देश में जो मजदूर कम सैलरी में काम करते है ऐसे मजदूरों को निशुल्क चिकित्सा एवं सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने ईएसआई योजना की शुरवात करने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया।
इस योजना के अंतर्गत सभी कर्मचारियों का ESIC Dispensary / ESIC Hospital / ESIC Recommended Private Hospital में मुफ्त इलाज किया जाता है। जिसमे डॉक्टर का शुल्क, दवाइयाँ, अस्पताल का खर्च, ऑपरेशन का खर्च, गंभीर बीमारियोंका इलाज और अन्य सेवाएं शामिल है।
ईएसआई से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें |
ESIC News |
कर्मचारी राज्य बिमा योजना के संबंध में अक्सर पूछे जानेवाले प्रश्न |
Address | Employees’ State Insurance Corporation Panchdeep Bhawan Comrade Indrajeet Gupta (CIG) Marg, New Delhi – 110 002. |
Toll Free | 1800-11-2526 / 1800-11-3839 |
Phone | 011-23604700 |
E-Mails | pg-hqrs[at]esic[dot]nic[dot]in |
Official Website | https://www.esic.gov.in/ |
हमारे द्वारा दी गयी सभी जानकारी केवल सामान्य सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। समय के साथ ईएसआईसी द्वारा इसमें बदलाव किया जा सकता है। इसके लिए हमारा आपसे निवेदन है की नवीनतम जानकारी के लिए हमेशा ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट देखें।